NEWS7AIR

पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के मोरहाबादी स्थित आवास पर झारखण्ड एवं सांस्कृतिक कलाकारों की एक महत्वपूर्ण हुई बैठक

Ranchi: झारखण्ड प्रदेश कांग्र्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के मोरहाबादी स्थित आवास पर झारखण्ड एवं सांस्कृतिक कलाकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई . इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखण्डी कलाकारों को सम्बोधित करते हुए तिर्की ने कहा कि- झारखण्ड में कलाकार प्रतिभावान हैं . लेकिन इसकी कला को निखारने की जरूरत है . उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द राज्य सरकार से कलाकारी के लिए एक कला एकेडमी के गठन की मांग रखी जाएगी . इसके लिए राज्य के सभी 24 जिलों से कलाकारों के सम्मान में एक समागम का आयोजन किया जाएगा . इसका उद्देश्य कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और उनका सम्मान करना है . झारखंड का गीत – संगीत , वाद यंत्रों से भावनात्मक लगाव रहा है यहां बगैर इसके सबकुछ सुनसुना सा है .

तिर्की ने कहा कि कलाकारों को कला के साथ रोजगार से जोड़ना आज की जरूरत बन गई है . तंगहाली में कलाकार अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है .आखिर कब तक ऐसा चलेगा , राज्य के प्रतिभावान कलाकार को बचाने के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है .

तिर्की ने कहा है कि कलाकारो के जीवन परिचय पर आधारित एक सोवेनियर ( पुस्तक ) का प्रकाशन किया जाएगा . कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा0 एम0 तौसीफ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंजूर अहमद अंसारी, निरंजन पासवान, खुर्शीद हसन रूमी ने संबोधित किया . बैठक में राज्य स्तरीय कलाकारों में पवन कुमार राय, पंकज कुमार, रमेश गुप्ता, भूषण मुण्डू, वर्षा लकड़ा, पूजा मुंडा, रूपेश गुप्ता, पूजा मुंडा, अंजली देवी, ज्योति मिंज, सुनैना कच्छप के अलावा भारी संख्या में कलाकार शामिल हुए ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.