NEWS7AIR

एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं समापन

रांची: एक दिवसीय अस्मिता महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय हीनू यूनाइटेड क्लब बिहारी मंडा में आयोजित किया गया। जिसमें उद्घाटन के मुख्य अतिथि मधुकांत पाठक महासचिव झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन एवं विनय सिन्हा दीपू अध्यक्ष झारखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं नीरा यादव पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित हुई।

समापन के मुख्य अतिथि राधा कृष्ण किशोर वृत्ति मंत्री झारखंड उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि सुधीर तिवारी निर्देशक टेंडर हार्ट स्कूल एवं प्रभात कुमार सिविल सर्जन रांची एवं सुबोध सिंग गुड्डू अध्यक्ष बिहारी कल्ब प्रशांत किशोर उपस्थित थे।

इस अवसर पर मधुकांत जी ने कहा किक बॉक्सिंग मार्शल आर्ट्स के दुनिया में काफी तेजी से बढ़ने वाला खेल है।और अपने ओर से मै पूरा सहयोग करूंगा आयोजन रांची जिला एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने किया।इस अवसर पर समापन में मुख्य अतिथि राधा कृष्ण किशोर ने कहा इस तरह के आयोजन से महिलाओं का आत्मबल और बढ़ता है और जो लड़कियां इस प्रतियोगिता में भाग ली है इनको बुराई पर प्रहार करना है।

झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिन्हा दीपू ने कहा हमारा प्रयास है कि हम सभी स्कूलों में अपने किक बॉक्सिंग के खेल को बढ़ाने और अधिक लड़कियों को आत्मरक्षा का गुण सीखने का प्रयाश करेंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक रेफरी के रूप में गुलाम गौस कुरैशी,इबरार अंसारी,कमल किशोर कच्छप,लालचंद लोहार,सोनू,विमल आनंद नाग ने सहयोग किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से नौशाद खान,शिव कुमार, जहुर अंसारी,निशांत कुमार,सिंटू कुमार,सहित अन्य लोग शामिल थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.