NEWS7AIR

कुरान की शिक्षा

महबूब आलम

कुरान पाक में मानवता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है एक समय मक्का में हर तरफ अत्याचार का बोलबाला था इंसानियत का गला घोटा जा रहा था, गोरे का काले से अमीर का गरीब से, एक कबीला का दूसरे कबिले ले बाद बात पर झगड़ा हुआ करता है अरब के लोग शराब और शबाब में डूबे रहते थे इस कठिन और विपरीत परिस्थितियों में हजरत मोहम्मद सल्ल ने मक्का के लोगों को सत्य शांति अहिंसा और मानवता का संदेश दिया इन्होंने कुरान पाक के बताए रास्ते पर चलने की शिक्षा दी जब जब कुरान पाक हजरत मोहम्मद पर जिन परिस्थितियों में अवतरित हुआ उन्हीं परिस्थितियों को आवश्यकता के अनुसार अल्लाह के आदेश पर उन्होंने स्वयं अमल किया और दूसरों को भी कुरान के मुताबिक चलने की शिक्षा दी कुरान पाक के बताए रास्ते पर चलते हुए कुरान के आदेशों का प्रचार भी किया इस बात को लेकर हजरत मोहम्मद और उनके अनुयायियों पर तरह-तरह के अत्याचार होने लगे लेकिन हजरत मुहम्मद सल्ल अपने अनुनायों के साथ ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी सब्र और धैर्य के साथ सत्य,शांति, अहिंसा और मानवता के लिए काम करते रहे लेकिन जब अत्याचार सहन करने की सीमा से बाहर हो गए हैं तो हज़रत मोहम्मद सल्ल ने मक्का छोड़कर 454 किलोमीटर दूर मदीना चले गए लेकिन अधर्मियों ने यहां भी उनका पीछा ना छोड़ा लेकिन सत्य और अहिंसा के इस महान हस्ती ने दुश्मनों को भी अपने व्यवहार से दोस्त बना डाला अपने किरदार से दुश्मनों से बदला लेने से अच्छा सब्र करने की शिक्षा दी और हर बुराई को भलाई करके विजय हासिल की.इन्होंने सम्पूर्ण जीवन में अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेम और भाईचारे को गले लगाया और हिंसा से दूर रहने का लोगों को पैगाम दिया
   

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.