मोदी, राहुल और अखिलेश को सदन में प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों के मनमानी को लेकर आवाज उठाना चाहिए : निपु सिंह
रांची: जिले के जाने-माने समाजसेवी सह राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव निपु सिंह ने कहा कि देश के तीन महान नेता नरेंद्र मोदी जी राहुल गांधी जी और अखिलेश जी को सदन में प्राइवेट स्कूलों के मनमानी और प्राइवेट अस्पतालों के मनमानी को लेकर आवाज उठाना चाहिए ।
श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश की जनता प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट अस्पतालों के मनमानी से तंग आ चुका है उन्होंने कहां की एडमिशन के नाम पर पूरे देश के बड़े-बड़े स्कूलों में करोड़ से अधिक रुपया वसूली कर रहे हैं और सभी स्कूलों ने अपने-अपने स्तर से मनमानी फीस और री एडमिशन असूल रहे हैं इसको पूरे देश में एक समान करना चाहिए और सिंह ने कहा कि वहीं हाल प्राइवेट अस्पतालों का है मरिज को जाते ही पहले पैसा जमा कराते हैं तब इलाज करते हैं इतना में ही नहीं रुकते मरिज का हेल्थ अगर अधिक खराब हो जाता है तो बड़े-बड़े अस्पतालों ने उसके घर वालों को तुरंत नहीं बताते हैं और कोई-कोई अस्पताल तो मरने के एक-दो दिन बाद खुलासा करते हैं और बिल तो इतना अधिक बना देते हैं की कई गरीब लोग अपना मरा हुआ मरिज को छोड़कर भागना ही अच्छा समझते हैं श्री सिंह ने मोदी राहुल और अखिलेश से अनुरोध किया कि आप लोग सभी काम को छोड़कर प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों के मनमानी को रोकें और सभी स्कूलों का फीस और सभी हॉस्पिटलों का जांच और डॉक्टरों का फीस पूरे देश में एक समान करें ।