बीआईटी, मेसरा, में “जटिल प्रणालियों के सिमुलेशन की कला और विज्ञान” विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने किया उद्घाटन
Ranchi: बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा, रांची में “जटिल प्रणालियों के सिमुलेशन की कला और विज्ञान” विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज शुभारंभ हुआ। यह सम्मेलन 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के वैज्ञानिक, शिक्षाविद और शोधकर्ता भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन का उद्घाटन कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के विभिन्न क्षेत्रों में जटिल समस्याओं के समाधान हेतु सिमुलेशन एवं मॉडलिंग तकनीकों की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवा शोधकर्ताओं को अंतर्विषयक अनुसंधान के लिए प्रेरित किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रो. ए. पी. दिमरी ने जलवायु विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सिमुलेशन तकनीकों के महत्व पर अपने विचार साझा किए और वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए सहयोगात्मक अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मेलन की संयोजक डॉ. निशि श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सम्मेलन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. राजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, बीआईटी मेसरा ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश कुमार माल एवं प्रो. राजीव भाटला भी उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान आमंत्रित व्याख्यान, तकनीकी सत्र एवं शोध पत्र प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।