रांची: झारखंड प्रदेश के रांची जिला के कांके प्रखंड के बोड़ेया पंचायत के बोड़ेया चौक पर भारत के राजधानी दिल्ली में 27 वर्षों बाद झूठी स्वार्थी भ्रष्टाचारी गरीबों का खून को शोषण करने वाले सरकार को हराकर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इसी की खुशहाली पर मुखिया सोमा उराँव, सह अध्यक्ष झारखंड प्रदेश मुखिया संघ तथा मीडिया प्रभारी जनजाति सुरक्षा मंच झारखंड की ओर से ढोल नगाड़ा बाजे गाजे, शहनाई, अबीर गुलाल के साथ नाचते गाते जश्न मनाते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाए।
बताते चले की आम आदमी पार्टी यानी कि केजरीवाल की सरकार के द्वारा विगत 10 वर्षों से लोगों को ठगने का काम, भ्रष्टाचार में एक नंबर, जेल जाने में एक नंबर, झूठ आश्वासन देने में एक नंबर, भ्रष्टाचार करके जेल जाने में एक नंबर, लोगों को गुमराह करने में एक नंबर, प्रदूषण मुक्त करने का झूठा आश्वासन ऐसी सरकार को दिल्ली के ग्रामीणों के द्वारा, झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले जनता के द्वारा उखाड़ कर फेंक कर पूर्ण बहुमत की सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं विशेष कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास भरोसा किए हैं। केजरीवाल के सरकार के चलते देश-विदेश में बहुत ही बदनामी होती रही है इस पर भी आप अंकुश पूर्ण रूप से लग जाएगी।
दिल्ली के नए सरकार से मेरी प्रार्थना निवेदन है कि विशेष कर प्रदूषण मुक्त, रोजगार सृजन, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का आवास एवं स्वास्थ्य सुविधा , शिक्षा, तथा मूलभूत जो भी सुविधा हो जनता को देने की कृपा प्रदान करेंगे, मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का परम भक्त हूं तथा पूरा विश्वास है की दिल्ली में जनता की सरकार जिस प्रकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाया है उसकी पूरी तरह निर्वहन करेंगे।
जश्न मनाने वालों में समाज सेवी सोनू तिवारी, उप मुखिया संतु कुमार महतो , मकल नायक, पवन नायक, पंकज नायक, अमर नायक, विश्वकर्मा पहान, अरविंद कुमार साहू व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।