झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के बी दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण को लेकर आ रही परेशानियों से सीएम को रूबरू कराया
Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के बी दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की। सीएम आवास में मुलाकात के दौरान कुलपति प्रो दास ने सीएम को बधाई दी और विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण को लेकर आ रही परेशानियों से सीएम को रूबरू कराते हुए ज्ञापन सौंपा (ज्ञापन की कॉपी भी नीचे संलग्न है )। सीएम ने विश्वविद्यालय के जुड़ी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देने का आश्वासन दिया। सीएम से मुलाकात के दौरान सीयूजे के चीफ प्रौक्टर डा मयंक रंजन और पीआरओ नरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।