NEWS7AIR

अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

मेदिनीनगर (पलामू ): सदर थाना क्षेत्र के पांकी मेदिनीनगर पथ पर पोखराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास दो युवकों को हथियार लेकर घूमने की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।युवकों के पास से एक सिक्सर और मोबाईल बरामद किया गया है।गिरफ्तार युवकों में एक सत्यम कुमार 19 वर्ष पिता रविंद्र कुमार निवासी आसेहर पांकी और दूसरा आर्यन कुमार चौबे19 वर्ष पिताआनंद कुमार चौबे ग्राम बड़का गांव शामिल है।

नशे का कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,सैकड़ों बोतल प्रतिबंधित दवा बरामद

पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर लेस्लीगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के ग्राम करमा में मस्जिद के पास रहनेवाले मोहम्मद नवाज अंसारी को नशे का अवैध कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।उसके निशानदेही पर उसके घर से सैकड़ों बोतल नशे की प्रतिबंधित दवाइयां भी पकड़ा है। पकड़ी गई नशीली दवाइयों में 7 पेटी कोडीन फास्फेट ट्राईप्रोलेडिन हाइड्रोक्लोराइड सीरप और ऑनरेक्स सिरप मिला है। पेटी खोलने पर प्रत्येक पेटी में 100 ml का 120 पीस कोडीन फॉस्फेट और ट्राई प्रोलेडिन नामक प्रतिबंधित दवा मिला,जिसे लोग नशे के लिए उपयोग करते है।छापेमारी में एसडीपीओ मनोज झा, थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, एएसआई अजय कुमार,अरुण कुमार बाउरी,शक्ति कुमार सिंह,हरेंद्र प्रसाद राम,देवबली सिंह,मदन कुमार सिंह,रंजीत कुमार साव शामिल थे

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.