NEWS7AIR

झारखंड जिम्नास्टिक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन

Ranchi: आज झारखंड जिम्नास्टिक संघ के नवनिर्मित कार्यालय का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। इस कार्यालय का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी, रांची – श्री शिवेंद्र कुमार के कर-कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र नाथ दुबे, झारखंड जिम्नास्टिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष निशिकांत पाठक, उपाध्यक्ष गोविंद झा, सचिव तुलिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार साहु एरोबिक्स प्रभारी विकास कुमार गोप, हेमा कुमारी, रिदमिक जिम्नास्टिक प्रभारी दीप कुमारी मांझी एवं दीपिका लांबा, तथा एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक प्रभारी अमित गोप सहित संघ के कई पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड जिम्नास्टिक संघ का यह कार्यालय खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा, जिससे संघ की गतिविधियों को व्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यालय के खुलने से अब खिलाड़ियों को अपने कार्यों, पंजीकरण, प्रतियोगिता संबंधी जानकारी एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह कार्यालय खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है।

यह कार्यालय प्रतिदिन खुलेगा, जिससे खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को समय पर आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम के अंत में संघ के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.