रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पूर्व सैनिकों के परिवार और बच्चों का कल्याण हो, उनका जीवन बेहतर हो सके। इस दिशा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन कई बड़े कदम उठाए गए हैं। 100 प्रतिशत दिव्यांग बच्चों के लिए प्रतिमाह 3000 की सहायता राशि दी जाती है। पूर्व सैनिकों की बेटियों के विवाह के लिए 1,00,000 प्रति बेटी की सहायता का प्रावधान है। पूर्व सैनिकों और विधवाओं के बच्चों की शिक्षा सहायता के लिए 2000 प्रति माह प्रति बच्चा प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत पूर्व सैनिक परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा सुनिश्चित की जाती है। मोदी सरकार की उपलब्धियां के साथ 10वें डिफेंस फोर्स वेटरन्स डे पर वीर नारी और वीर माता को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इनका सम्मान संपूर्ण राष्ट्र की इनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता है। संजय सेठ बुधवार को दीपाटोली कैंट स्थित सुगनु मैदान में आयोजित 10वें वेटरन्स डे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इसका आयोजन ब्रह्मास्त्र कोर अधीन कॉकरेल डिविजन की ओर से किया गया था।
श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूर्ण करने में हमारे भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवारजन भी प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं। समारोह में 1048 पूर्व सैनिकों, 558 आश्रितों, 54 वीर नारियों और चार वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में कलाकारों, सैनिकों और उनके परिवारजनों के द्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की गौरवशाली संस्कृति को भी दिखाया गया और सेना के शौर्य का भी प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल यशपाल अहलावत, कोर कमांडर, 17 कोर, 23 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल एसएस मान समेत अन्य लोग मौजूद थे।
स्वास्थ्य शिविर लगा, समस्याओं का हुआ समाधान
कार्यक्रम स्थल पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पेंशन, पात्रताओं, दस्तावेज़ीकरण तथा पूर्व सैनिकों से संबंधित सेवाओं से जुड़े मुद्दों के समाधान किया गया।पूर्व सैनिकों, सेवारत कार्मिकों एवं विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित हुआ, जिससे लंबे समय से लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हुआ।।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाभार्थी, अभिलेख एवं सुविधा संबंधी स्टॉल स्थापित किए गए। इनमें भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, स्पर्श ग्राहक सेवा, प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (पेंशन), आधार केंद्र, सेना भर्ती कार्यालय रांची, राज्य सैनिक बोर्ड, सेना कल्याण शिक्षा समिति तथा अन्य अभिलेख एजेंसियां शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, बैंकिंग, बीमा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल तथा तेजी से उपभोग होने वाले उपभोक्ता वस्तु संगठनों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व स्टॉल तथा सरकारी एवं निजी एजेंसियों द्वारा रोजगार अवसर स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं, रोजगार के अवसरों तथा सामाजिक सहायता तंत्रों के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र
वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए और संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा पूर्व सैनिक वीर नारी शहीद परिवार और उनके आश्रितों को मदद करने हेतु माननीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया.