NEWS7AIR

शीतलहर के कारण रांची जिले के सभी विद्यालयों में कक्षाएं 10 जनवरी तक स्थगित,

निर्णय का झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

रांची: मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर एवं बढ़ती ठंड की चेतावनी को देखते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

आदेश के अनुसार रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में वर्ग KG से 12वीं तक की कक्षाएं दिनांक 09 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक स्थगित रहेंगी। इस अवधि में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी ई-विद्यावाहिनी में उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा पूर्व में जिला उपायुक्त एवं राज्य सरकार से बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर आवश्यक निर्णय लेने का आग्रह किया गया था।

इस निर्णय का स्वागत करते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण बच्चों में मौसमी बीमारियों के मामलों में वृद्धि हो रही है और ऐसे में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.