NEWS7AIR

आम जनता हेल्पलाइन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रांची : आम जनता हेल्पलाइन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! हिन्दपीढ़ी स्थित इदरीसिया तंज़ीम स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में 68 फुटबॉल खिलाड़ियों, JSCA अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट खिलाड़ी युसूफ इब्राहिम, वरिष्ठ पत्रकार एमएम राही, मोटिवेशनल स्टूडेंट ज़ैन अक़दस हैदर को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया! प्रतिभाओं को मैडम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया! इससे पूर्व डोरंडा गद्दी फुटबॉल क्लब की दो और हिन्दपीढ़ी गद्दी फुटबॉल क्लब की दो टीमों को मैडम और मेमेंटो से सम्मानित किया गया! मालूम हो की सभी चारों फुटबॉल टीमें उड़ीसा के संभलपुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किये थे! जबकि लेग स्पिनर गेन्दबाज़ी और बल्लेबाज़ी के लिए चर्चित युवा क्रिकेटर युसूफ इब्राहिम को भी सम्मानित किया गया!

JSCA अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता में यूसुफ की घातक गेंदबाजी 3 मैच में 7 विकेट की शानदार परफॉर्मेंस किये क्रिकेट में युसूफ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं! कार्यक्रम में फुटबॉल टीमों के कोच और मैनेजर सहित समाज के कई जानी-मानी हस्तियां सम्मानित हुए! संचालन पत्रकार हाजी फिरोज जिलानी व हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने संयुक्त रूप से किया! मौके पर फैयाज़ गद्दी, इमरान बाबू, मेराज गद्दी, मजीद उमर, महफूज़ आलम, आदिल रसीद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे!

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.