स्वर्गीय भैया राम कच्छप की स्मृति में घाघरा में हाफ मैराथन का आयोजन
2400 मीटर दौड़ में मनीष लकड़ा प्रथम, करिश्मा कच्छप ने म्यूजिकल चेयर्स में हासिल किया पहला स्थान
Ranchi: ग्राम सभा सदस्य स्वर्गीय भैया राम कच्छप की पुण्य स्मृति में घाघरा कुसाई फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में हाफ मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सह सचिव अमित मिंज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखण्ड आंदोलनकारी सुनील फकीरा कच्छप तथा विशिष्ट अतिथि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी रिझू कच्छप, राजेश एक्का, बुद्धदेव टोप्पो, अमित मिंज, मानो कच्छप एवं रविशंकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, युवा एवं महिलाएं मौजूद रहीं। आयोजन का उद्देश्य स्वर्गीय भैया राम कच्छप को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ खेल, शिक्षा और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सीजीएल परीक्षा में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले घाघरा क्षेत्र के विद्यार्थियों— संजीत कुजूर, अमित कुजूर एवं अजय टोप्पो— को सम्मानित किया गया। वहीं सुनीता टोप्पो तथा जेपीएससी में चयनित सुजाता रानी बेक ड्यूटी पर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सकीं, उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
मैराथन दौड़ में मनीष लकड़ा प्रथम
2400 मीटर मैराथन दौड़ में मनीष लकड़ा ने प्रथम, चिराग हर्ष कुजूर ने द्वितीय तथा रोहित कच्छप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थानीय महिलाओं के मनोरंजन एवं सहभागिता के लिए म्यूजिकल चेयर्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें करिश्मा कच्छप ने प्रथम, शिखा कच्छप ने द्वितीय तथा रजनी कुजूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर झारखण्ड आंदोलनकारी सुनील फकीरा कच्छप ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का मैदान हमेशा से झारखण्ड के बच्चों की पहचान रहा है। यहां की मिट्टी में खेल की संस्कृति रची-बसी है और ग्रामीण क्षेत्रों से निकले खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन करते रहे हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच विकसित होती है, जिसे आगे बढ़ाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
खेल और शिक्षा ही किसी समाज के मजबूत भविष्य की नींव: आलोक कुमार दूबे
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि खेल और शिक्षा ही किसी समाज के मजबूत भविष्य की नींव होते हैं। ग्रामीण अंचलों में इस तरह के खेल आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। कांग्रेस पार्टी युवाओं को खेल, रोजगार और शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे सामाजिक आयोजनों के माध्यम से स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर झारखण्ड के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका
घाघरा कुसाई फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष कृष्णा मिंज, कार्यकारी अध्यक्ष मंगल कच्छप ,संरक्षक भूदेव टोप्पो,मार्शल मिंज, संयुक्त सचिव चंद्रदीप एक्का,कोषाध्यक्ष राजेंद्र लकड़ा ,चुन्नू बांडो,उपाध्यक्ष पुष्कर लकड़ा सहित पूरी टीम ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आए हुए अतिथियों का क्लब के सचिव रिझू कच्छप ने स्वागत किया।
