रांची: झारखंड सरकार के डायरेक्टर, खेलकूद एवं युवा निदेशालय शेखर जमुआर के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर झारखंड जिम्नास्टिक संघ के पदाधिकारियों ने उनसे मिल कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर संघ की ओर से श्री शेखर जमुआर को सॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। संघ ने उनके कार्यकाल के दौरान राज्य में खेल एवं युवा गतिविधियों के समग्र विकास हेतु किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन से खेल प्रशासन को मजबूती मिली।
संघ के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि श्री जमुआर के नेतृत्व में खिलाड़ियों को बेहतर अवसर, सुविधाएँ एवं प्रोत्साहन मिला, जिससे झारखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन किया।
झारखंड जिम्नास्टिक संघ ने श्री शेखर जमुआर के स्वस्थ, सक्रिय एवं प्रेरणादायी भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर संघ के रंजन कुमार,निशिकांत पाठक,तूलिका श्रीवास्तव,डॉ दीपक साहू तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
