NEWS7AIR

आईआईसी रीजनल मीट (फेज-III)

श्री अनिमेष सरकार और डॉ. मुकेश कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन एंबेसडर पुरस्कार से सम्मानित

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल की टीम ने चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना में आयोजित आईआईसी रीजनल मीट (फेज-III) में सक्रिय रूप से भाग लिया। टीम में प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार, श्री अनिमेष सरकार और डॉ. मुकेश कुमार सिंह शामिल थे।

कार्यक्रम में पोस्टर डिस्प्ले, युक्ति इनोवेशन चैलेंज पिचिंग, इनोवेशन एंबेसडर्स के प्रशिक्षण और मास्टर क्लास जैसी गतिविधियाँ आयोजित हुईं। एसबीयू आईआईसी ने अपने पोस्टर के माध्यम से पचपन नवाचार एवं उद्यमिता कार्यक्रमों, एमएसएमई पोर्टल पर 7 छात्रों के पंजीकरण, 2 राजस्व-सृजन करने वाले स्टार्टअप्स, युक्ति चैलेंज में छात्र टीम की भागीदारी तथा एआईसीटीई से संबद्ध पांच दिवसीय एफडीपी का प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्टार्टअप एवं उद्यमिता समिट में 800 छात्रों में से चयनित 53 टीमों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान तीन टीमों को पुरस्कृत किया गया। एसबीयू के प्रयासों को एआईसीटीई तथा अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सराहा।

कार्यक्रम में श्री अनिमेष सरकार और डॉ. मुकेश कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन एंबेसडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि शिक्षकों को मिले इस सम्मान पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.