रांची: झारखंड एवं बिहार भू स्थानिक निदेशालय भारतीय सर्वेक्षण विभाग राँची में 18 नवम्बर को एक दिवसीय CORS कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉक्टर वी एस राठौर
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉक्टर वी एस राठौर (प्रमुख, रिमोट सेंसिंग विभाग बी आई टी मेसरा) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. पी. जितेन्द्र शुक्ला (प्रमुख भूगोल विभाग, रांची विश्वविद्यालय) और जोय कोनगाड़ी (पूर्व निदेशक, SOI ) उपस्थित रहे। झारखंड एवं बिहार भू स्थानिक निदेशालय भारतीय सर्वेक्षण विभाग के निदेशक श्री टी. पी मल्लिक ने स्वागत भाषण में CORS के महत्व और राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति 2022 के तहत इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
CORS पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई
तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों को CORS के वैज्ञानिक सिदधांतों एवं व्यावहारिक उपयोग तथा CORS पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण CORS का लाइव डेमो रहा, जिसने प्रतिभागियों की वास्तविक समय में उच्च-सटीकता डेटा संग्रहण की व्यावहारिक समझ प्रदान की। प्रतिभागियों ने CORS संचालन एवं इसके उपयोग से संबंधित प्रश्न भी पूछे। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को उपयोगी और जानवर्धक बताया l कार्यक्रम का संचालन श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।
