दुबई: आज अबू धाबी स्थित स्वामी नारायण संस्था के द्वारा स्थापित बीएपीएस हिंदू मंदिर के अलौकिक दर्शन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया । मंदिर में स्वामी नारायण प्रभु, प्रभु श्रीराम, माता जानकी से विश्व शांति की कामना किया। सनातन संस्कृति के प्रसार और “वसुधैव कुटुम्बकम” के संदेश के साथ मंदिर परिवार का कार्य सराहनीय है। इस मंदिर के लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रधानमंत्री ने मंदिर को सद्भाव, सांस्कृतिक गौरव और वैश्विक एकता का प्रतीक बताया। इस अवसर पर पूज्य उत्तमनिलयदास स्वामी, पूज्य नारायणसेवादास स्वामी, प्रणव देसाई (निदेशक, बीएपीएस हिंदू मंदिर), उमेश राजा (प्रमुख, अतिथि सेवा दल, बीएपीएस हिंदू मंदिर) भी उपस्थित रहे।