राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डा. आशा लकड़ा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के दायित्वों से संबंधित व्यक्तिगत वार्षिक रिपोर्ट सौंपा। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोग की विभिन्न गतिविधियों व क्रियाकलापों पर विस्तृत जानकारी साझा की।