NEWS7AIR

समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर बिरसा उच्च विद्यालय कांके में नशा के खिलाफ़ चला जागरूकता अभियान

Ranchi: मंगलवार को सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती के शुभ अवसर कांके रोड बिरसा उच्च विद्यालय कांके में स्कूली बच्चों के बीच नशा मुक्ति के खिलाफ़ जागरूकता अभियान चलाया गया। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि पहल से इस कार्यक्रम का उद्देश्य ये है कि हमारा झारखंड अब युवा हो गया है और इस वर्ष से पूरे झारखंड के युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की भी गई।

इसी क्रम में आज बिरसा उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति के खिलाफ़ हेतु एक जन जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कंसल्टेंट रांची तंबाकू नियंत्रण निकाय रांची के सुशांत कुमार ने बच्चों को नशा के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नसे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने का पाठ पढ़ाने के अलावा बच्चों को अपने आस पास नशा बेचने वालों की तुरंत सूचना देकर सहयोग करने की अपील की ।

वहीं रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी व समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य होते हैं, इन्हें बचपन से ही बुरी संगतों से दूर रखने की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। नशा एक ऐसी दलदल है, अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस दलदल में कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं।

इसी को लेकर बच्चों को शपथ भी दिलाई गई कि अपने आस पास के गांव, मोहल्ले, शहर और अपने परिवार को जागरूक कर नशा से दूर करें ताकि पूरा परिवार और समाज इस दलदल से बच सकें। इस अवसर पर स्कूल के प्रचार्य सुषमा तिवारी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया व प्रियांशु रंजन श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।यह जानकारी अमन ने दी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.