Ranchi: सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत आज दि०- 16-11-25 को चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो के नेतृत्व में रामकृष्ण फाउंडेशन के सौजन्य से चौका थाना अन्तर्गत रंगामटिया एवं तानीसोया गांव में उच्चतम गुणवत्ता वाले चना , सरसों, गेहूं एवं मटर के बीज का वितरण किया गया जिसमें दोनों गांव मिलाकर करीब 600 किलोग्राम बीज का वितरण किया गया है जिससे कि किसान अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती सब्जियों एवं अनाज की खेती अपने खेतों में कर सके ।
इस बीज वितरण के कार्यक्रम के दौरान करीब 100 से 120 किसान परिवारों को बीच का वितरण किया गया है । सरायकेला खरसावां पुलिस आमजनों से अपील करती है कि अफीम की खेती को पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए पारंपरिक सब्जियां एवं अनाजों की खेती को बढ़ावा दे ।