रांची: आज वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ़ झारखंड के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक उनके कार्यालय हेहल अंचल के पास संपन्न हुयी। बैठक में वंदे मातरम का 150 वा दिवस धूमधाम से मनाया गया एवं बीते दिनों संक्रमित ब्लड को बच्चों में गलत तरीके से चढ़ाया जाने का विरोध किया गया।
बैठक समस्त भारतवर्ष में पूर्व सैनिकों के लिए सरकार के द्वारा राज्य के नौकरियों में आरक्षण दिए जाने की बात उठायी गयी . इसके अलावा झारखंड राज्य में शहीद परिवारों को 50 लाख रुपया अनुदान के रूप में देने का अनुशंसा की गयी। यह तय किया गया कि पूर्व सैनिक, शहीद परिवार , वीर नारी एवं उनके आश्रितों के लिए राज्य में पुनर्वास की योजना लागू करवाने के लिए संगठन के द्वारा भरपूर प्रयास किया जाएगा।
उपरोक्त मांगों को लेकर राज्य के सभी पूर्व सैनिक संगठन से आह्वान किया गया कि मांगों को सैनिक हित में कार्यान्वित करवाने हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़ें ताकि यहां के पूर्व सैनिकों का भी कल्याण हो सके। आंदोलन का तारीख अगले बैठक में दिसंबर के किसी भी दिन की जाएगी।
संगठन अध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ सचिव एमपी सिंह, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता संजीत सिंह, मिथिलेश, एस एन चौबे, अजीत, अशोक, पंकज, अनिल, राकेश, निर्भय इत्यादि उपस्थित थे।