रांची: अखिल राजपूताना कल्याण न्यास को नई दिशा और ऊर्जा मिली जब संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूड़ी से भेंट की और उन्हें संगठन का राष्ट्रीय संरक्षक बनने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर श्री रूड़ी ने कहा कि दिसंबर माह में झारखंड से राणा सांगा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे समाज में क्षत्रिय एकता, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण के संदेश को व्यापक रूप से फैलाया जा सके। इस मुलाकात में नेहरू सिंह भी उपस्थित रहे। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में राणा सांगा यात्रा का विस्तृत मार्ग और जनजागरण कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजपूताना समाज की एकता और सेवा ही संगठन की असली शक्ति है और इसी भावना के साथ संगठन समाज में नई चेतना का संचार करेगा।