Ranchi: राजधानी रांची में छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छठ घाटों पर प्रशासन ने दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित लगभग पांच हजार जवानों की तैनाती की है। राजधानी के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों को 27 अक्टूबर की दोपहर 2:00 बजे तक और 28 अक्टूबर की तड़के सुबह 3:00 तक छठ घाट पहुंचने का निर्देश दिया गया है। घाटों पर जिला पुलिस, बीएमपी, जैप, आईआरबी, एनडीआरएफ और रैफ के जवान तैनात रहेंगे। शहर भर के घाटों पर सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है । छठ घाटों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रखने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से छठ घाटों की निगरानी की जाएगी। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि छठ महापर्व को लेकर राजधानी रांची के सभी छठ घाटों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।