भारतीय एकता कमेटी ने महापर्व छठ पर दूध वितरण किया
सभी धर्म समुदाय को सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य और देश की खूबसूरती: गुलाम मुस्तफा
रांची: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महापर्व पवित्र छठ पूजा के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था भारतीय एकता कमेटी रांची झारखंड में छठ व्रतियों को दूध का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने सामाजिक एकता की बात की और कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना ही भारत की खूबसूरती है।
उन्होंने ने कहा की ” सभी धर्म समुदाय को सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है और यह देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है। हम सभी देशवासी आपस में भाई-भाई हैं सचिव रामेश्वर राम ने कहा के शुरू से भारतीय एकता कमेटी सभी धर्म समुदाय के लिए शुभ कार्य कर रही है और आगे भी करते रहेगी सभी को शुभ कार्य में सहयोग देना चाहिए।”
उपस्थित पवन कुमार और अप्पू राम ने भारतीय एकता कमेटी के शुभ कार्य की सराहना की और कहा के सभी देशवासी आपस में मिलजुल कर रहे हैं और एक दूसरे को सम्मान करें यही हमारे देश की अच्छाई है समाज में देश में एकता भाईचारा अमन शांति प्यार मोहब्बत बना रहे।