रांची : एम एच क्लब एंड रिजॉर्ट, पिस्का नगड़ी में सबशीला कोचिंग के द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में मुकाबले कराए गए।
सबशीला कोचिंग के निदेशक रंजीत प्रसाद ने बताया कि यह आयोजन बाल दिवस के अवसर पर चल रहे खेल महोत्सव का एक हिस्सा है, जिसमें कुल 50 खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय महतो तथा विशिष्ट अतिथि दिवाकर प्रसाद, सुधाकर प्रसाद, प्रतिमा देवी और एडवोकेट प्रीति प्रसाद शामिल हुए। अतिथियों ने सभी प्रतिभागी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एम एच क्लब एंड रिजॉर्ट की ओर से सभी बच्चों और शिक्षकों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता का पूरा खर्च और सहयोग एम एच क्लब एंड रिजॉर्ट, पिस्का नगड़ी द्वारा वहन किया गया।
कोचिंग निदेशक रंजीत प्रसाद ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एम एच क्लब एंड रिजॉर्ट के संचालक श्री विजय महतो और उनकी टीम का आभार जताया।