चाईबासा: सारंडा जंगल में फिर घायल हुई एक मादा हाथी। आईईडी विस्फोट के चपेट में आकर घायल होने की आशंका। घायल हाथी के रेस्क्यू में जुटा विभाग।
सारंडा जंगल में फिर से एक मादा के हाथी के घायल होने की घटना सामने आई है। सारंडा जंगल क्षेत्र में मनोहरपुर क्षेत्र के बांधटोली के पास की यह घटना है। आशंका जताई जा रही है कि यह हाथी भी आईईडी की चपेट में आकर ही घायल हुआ है। घायल हाथी के अगले दाहिने पैर में गंभीर जख्म है, जिससे हाथी की हालत भी गंभीर बताया जा रहा है। फिलहाल विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है और घायल हाथी को रेस्क्यू कर ईलाज कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।