NEWS7AIR

जिला स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन

Ranchi: रविवार को दीभा, चतरा स्थित स्थानीय इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के विशाल सभागार में विद्या भारती, झारखंड के बैनर तले जिला स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इसमें चतरा जिले के संकुल से जुड़े 8 विद्यालयों की 65 दीदी जी ,4अधिकारी और 6 प्रधानाचार्य शामिल हुए।

इस अवसर पर पलामू विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार,स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार सिंह,बालिका आश्रम उच्च विद्यालय,सिसई,गुमला की सेवानिवृत प्राचार्या उषा सिंह,स्थानीय बीएड कॉलेज की प्रोफेसर शोभा कुजूर, मातृ परिषद की संरक्षिका गीता प्रसाद ,कार्यक्रम संयोजिका माला सिन्हा, मातृ परिषद की संयोजिका ज्योति शरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

मौके पर माननीय पलामू विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने मातृशक्ति की भूमिका ,महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की और भारतीय संस्कृति अपनाने की बात कही।

कार्यक्रम के बीच में “हम है मातृ शक्ति ” मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई ।विशेषज्ञों ने माताओं की भूमिका और उनके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने ये भी कहा कि परिवार और समाज के निर्माण में माताओं का योगदान सबसे अहम है। माताएँ न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और मूल्यों की संवाहक भी होती हैं।

इस अवसर पर कुल 4 सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के नाम प्रेरणादाई संदेश,घर,समाज में उनकी भागीदारी विषय पर परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, एकल गीत ,संकुल के दीदी जी द्वारा अनुभव कथन व मातृशक्ति के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और मातृशक्ति को सम्मान देने का संकल्प लिया।सभी के प्रति आभार और कृतज्ञता विद्यालय प्राचार्य रमेश कुमार सिंह ने किया।
मंच संचालन विद्यालय आचार्या रवि प्रभा ने किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.