केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री संग बैठक में सीएम सोरेन ने उठाये कई मुद्दे, कहा- खनन कार्य के बाद जमीन लौटाए केंद्र
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड विधानसभा स्थित अपने कक्ष में केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में कोयला खनन गतिविधियों, पर्यावरणीय संतुलन, स्थानीय लोगों को रोजगार और क्षेत्रीय विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने बैठक में जोर देकर कहा कि खनन कार्य समाप्त होने के उपरांत जिस भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उसे केंद्र सरकार राज्य को वापस करे, ताकि वह भूमि मूल रैयतों को लौटाई जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के पुनर्वास, स्थायी रोजगार, पर्यावरणीय संतुलन और आधारभूत संरचना के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाया और आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य मिलकर समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास और यहां के लोगों की भलाई के लिए केंद्र सरकार हर संभव सहयोग को तैयार है।
बैठक में मुख्य सचिव मती अलका तिवारी, खान सचिव अरवा राजकमल, खान निदेशक राहुल सिन्हा, CMPDI के सीएमडी मनोज कुमार, BCCL के सीएमडी समीरन दत्ता, CCL के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह और BCCL के डीटी एम. के अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।