रांची: जिला योगासन खेल संघ के द्वारा छठवीं रांची जिला योगासन प्रतियोगिता का आज स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन बरियातू में समापन किया गया । जिसमें विभिन्न वर्ग के बालक – बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
आज के कार्यक्रम सब जूनियर वर्ग के आर्टिस्टिक सिंगल (कलात्मक एकल) साथ समापन किया गया । राँची जिला योगासन संघ के सचिव डॉ. एस.के. घोषाल के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री योगेन्द्र प्रसाद (पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध) , विशिष्ट अतिथि बबीता देवी (पूर्व विधायिका गोमिया ) , गिरिडीह अध्यक्ष संतोष कुमार , झारखंड योगासन के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, स्वर्णरेखा संस्थान प्रिंसिपल डॉ. विद्यासागर एवं समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
रांची जिला अध्यक्ष सुभाष दुबे , झारखंड कोषाध्यक्ष प्रशांत, झारखंड सचिव चंदू कुमार, राँची सह सचिव आर्य प्रह्लाद भगत ,चैताली मुखर्जी के अलावा अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रायोजक के रूप में राजेश मिश्रा रीजनल हेड ICICI बैंक, आशीष कुमार(ICICI Bank) एवं रूपेश केसरी ज़ी , डि चार्ल्स जी की मुख्य भूमिका रही ।मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र प्रसाद ने सभी योगासन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डायरेक्टर शंकर राणा , चैंपियनशिप मैनेजर राहुल रंजन, सोनाली सरकार,पूजा सिंह , मधु प्रधान, उषा शर्मा , आम्या अंशु ,अमित कुमार ,मनीषा,देवानंद, विजेता , अजय कुमार महतो ,कोमल सिंह, ममता माझी ,रैना साव, रितिका जोशी, प्रदीप कुमार, निशा कुमारी, माही कुमारी, कसक, मोहित एवं पवन उपस्थित रहे।
शून्य से दस साल बालिका वर्ग में
प्रथम ईशानवी सिन्हा
द्वितीय छवि पांडे
मिसिका तृतीय
बालक वर्ग
प्रात राज कुमार
द्वितीय कृत्रिम
तृतीय हर्ष मुंडा
सब- जूनियर बालक वर्ग में
अगम कुमार प्रथम ,
द्वितीय आदित्य पांडे,
तृतीय अर्णव पांडेय
सब- जूनियर बालिका वर्ग में
जूनियर बालिका वर्ग कलात्मक एकल में
प्रथम रेशमी तिर्की,
द्वितीय रानी कुमारी,
तृतीय मनात एश्वर्या व दिव्यमंझी
कलात्मक युगल जूनियर बालिका वर्ग में
प्रथम मनीषा मिश्रा व साक्षी लकड़ा
तलात्मक युगल
प्रथम काजल कुमारी व रानी कुमारी
द्वितीय रेशमी तिर्की व अर्चना कुमारी,
तृतीय शीला कुमारी व लक्ष्मी गुप्ता
सीनियर महिला वर्ग में
ट्रेडिटेनल योगासन
प्रथम निधि कुमारी ,
द्वितीय कशक कश्यप,
तृतीय सुनिधि कुमारी
ट्रेडिशनल योगासन सीनियर पुरुष वर्ग
प्रथम लेखराज आनंद
द्वितीय मौसम कुमार,
तृतीय मुकेश कुमार
महिला वर्ग सीनियर ए वर्ग में
प्रथम ममता,
द्वितीय रुचिका,
तृतीय श्राबंती
सीनियर बी महिला वर्ग
प्रथम कंचन गुप्ता
द्वितीय संगीता कुमारी
तृतीय सरिता सिंह
सीनियर बी पुरुष
प्रथम रोशन थापा
द्वितीय मनोज उरांव,
तृतीय संदीप कुमार एव सुदीप आचार्य
सीनियर सी महिला वर्ग
प्रथम सुप्रिया ,
द्वितीय निवेदिता
सीनियर सी
प्रथम जगदीश सिंह
चैम्पियनशिप में कुल साठ अंकों के साथ सर्वाधिक गोल्ड मेडल लेकर नटराज योग संस्थान प्रथम स्थान पर, 40 अंकों के साथ अभी योग सेंटर दूसरे स्थान पर एवं बिशप वेस्ट कोट गर्ल्स स्कूल तीसरे स्थान पर रहा ।