रांची: पारस हॉस्पिटल एचइसी में ब्लड कैंसर से पीड़ित 10 वर्षीय बच्चे का सफल इलाज किया गया है। डालटेनगंज पलामू का रहने वाला बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है। इस मरीज का इलाज पारस हॉस्पिटल के मेडिकल ऑकोलॉजी विभाग के डॉ गुंजेश कुमार सिंह की देखरेख में छह माह तक चला। डॉ गुंजेश ने बताया कि ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चा जब पारस हॉस्पिटल आया तो, उसको सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सिटी स्कैन के बाद पता चला कि छाती के उपर बड़ा गांठ हो गया था। चेहरा सूज गया था। जब बच्चे का बायोप्सी जांच किया गया, तो पता चला कि इसको ब्लड कैंसर है।
इसके बाद बच्चे का इलाज प्रारंभ किया गया। कीमोथेरपी के माध्यम से ब्लड कैंसर को खत्म कर दिया गया है। सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। वह स्कूल भी जा रहा है। आराम से खेलकूद भी रहा है। इस बच्चे का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया गया है। वहीं, मरीज के परिजनों ने कहा कि हमने उम्मीद खो दी थी, लेकिन पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम और सुविधाओं ने हमारे बेटे को नई जिंदगी दी। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
पारस हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक डॉ नीतेश कुमार ने कहा की पारस हॉस्पिटल एचइसी में एक ही छत के नीचे कैंसर से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज हो रहा है। यहां सभी तरह के उपकरण उपलब्ध है, जो कैंसर के इलाज में मददगार साबित होते हैं। एक ही छत के नीचे मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है। पैट स्कैन की भी सुविधा है। पारस हॉस्पिटल लगातार अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों के सहयोग से गंभीर रोगों के इलाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि पारस हॉस्पिटल में सभी तरह का इलाज हो रहा है। इसका लाभ रांची समेत झारखंड के मरीज उठा रहे है। अब मरीजों को कैंसर का इलाज करवाने के लिए राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं।