Palamau: पेंशनर समाज द्वारा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर समाज के दो वरिष्ठ सदस्य श्री दामोदर मिश्र जी एवं श्री रामदेव राम जी को सम्मानित किया गया।इस स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुधा देवी जी एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार पाठक जी ने किया और संचालन श्री उमेशकुमारपाठक’ रेणु ‘ ने किया।सम्मानित होने वाले दोनों वरिष्ठ सदस्यों को पुष्पगुच्छ, साल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुधा देवी जी ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति की पहचान है।इसे जीवित रखने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश सिंह जी ने कहा कि पेंशनर समाज से मेरा बहुत पुराना संबंध है।मेरी कोशिश रहती है कि मैं यहाँ के कार्यक्रम में उपस्थित रहूँ।पेंशनर समाज समाज का पथ प्रदर्शक है।हमें इस समाज से सीखना चाहिए और इनका सम्मान भी करना चाहिए। तत्पश्चात श्री सिंह पेंशनर समाज के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरिद्वार प्रसाद ने कहा कि बुजुर्गों के दिशानिर्देश पर सभी को चलना चाहिए। इनके अनुभव का लाभ समाज को लेना चाहिए।
समाज के अध्यक्ष श्री पाठक जी ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना शेष है।सभी लोगों का सहयोग इसी तरह से मिलता रहे सभी कार्य पूर्ण होंगे।वरिष्ठ सदस्य श्री राम लखन सिंह, श्री रघुनाथ यादव ,श्री दामोदर मिश्र ,श्री रामदेव राम,श्री रामस्वरूप पाठक आदि सदस्यों के द्वारा उद्गार व्यक्त किया गया।धन्यवाद ज्ञापन समाज के सचिव श्री दीपक पाठक जी ने किया।कार्यक्रम में श्री मनोहर राम श्री सरयू यादव ,श्री दीनानाथ प्रसाद,मो० उल्फत अंसारी उपाध्यक्ष,मो० नसीमुल हक ,श्री राजकुमार प्रसाद, श्री राधा मांझी,श्री शिवकुमार मांझी आदि लोग उपस्थित थे।
सभा के अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश महतो एवं श्री गुप्तेश्वर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा गया।