Ranchi: झारखंड उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा करमपदा रेंगडा रेल मार्ग पर दो स्थानों पर आईईडी लगा रखा था। जिसमें से एक आईईडी को विस्फोट कर रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद से उस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। जबकि की 9: 30 बजे की-मैंन के द्वारा उक्त रेल मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे एतवा उरांव एवं बुधराम मुंडा नक्सली द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए जिससे एतवा मुंडा का दोनों पैर उड़ गया, जिससे एतवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पिछे चल रहे बुद्ध राम मुंडा भी घायल हो गए।आनन फानन में घायल को राउरकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।