NEWS7AIR

PM-श्री स्कूल चक मनातू: 1650 बच्चों पर 26 शिक्षक फिर भी पढ़ाई नदारद

शिक्षा का मंदिर में अव्यवस्था का आलम ,बच्चियों के लिए बने शौचालय में लटका रहता है ताला

नीलाम्बर पिताम्बरपुर / मनातू, पलामू: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी PM‑SHRI योजना के तहत चयनित चक मनातू विद्यालय को एक “आदर्श स्मार्ट स्कूल” के रूप में विकसित किया जाना था। पर वर्तमान हालात इस मिशन का उपहास उड़ा रहे हैं। कागज पर सब कुछ बेहतरीन, लेकिन धरातल पर बर्बादी की इबारत लिखी जा रही है।

इस विद्यालय में 26 शिक्षक और 1650 छात्र है,किन्तु शिक्षकगण क्लास में पढ़ाने की जगह ऑफिस में बैठकर गप्पे करते मिलेंगे,और बच्चे स्कूल कैम्पस में घूमते मिलेंगे।इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह और CRP मनोज गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में छात्र छात्राओं और शिक्षकों के अनुरूप कमरा कम है।इसलिए 450-450 बच्चों का शिफ्ट में पढ़ाई कराया जाता है,जबकि CRP मनोज गुप्ता के साथ क्लास देखने पर कई क्लास में शिक्षक नही थे और ये सभी शिक्षक ऑफिस में बैठे गप्प करते देखे गए।


उक्त विद्यालय में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय बना हुआ है।छात्र -छात्राओं के लिए बने शौचालय में ताला लगा रहता है।इतना ही नही विद्यालय कैम्पस में ही कचरे का ढेर लगा हुआ है।

इस बाबत प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने बताया कि मनातू प्रखंड के चक स्थित PM श्री स्कूल विद्यार्जन के लिए कम और ग्रामीण राजनीति का केंद्र ज्यादा है।यह विद्यालय शिक्षकों और कुछ सफेदपोश लोगों के लिये धनार्जन का केंद्र है। विद्यालय में बच्चों के नामांकन और विद्यालय छोड़ने के समय सर्टिफिकेट देने के नाम पर बड़े पैमाने पर राशि वसूली जाती है। विद्यालय विकास फंड की राशि का कोई हिसाब किताब नहीं है न विद्यालय का डेंटिंग पेंटिंग ही किया गया है। बच्चों के बैठने के लिए सरकार द्वारा दिये गए बेंच डेस्क टूटे फूटे और यत्र तंत्र पड़े हुए है। बच्चों के लिए खेलने का मैदान नही है।विद्यालय के जमीन का अतिक्रमण भी किया गया है।

प्रमुख गीता देवी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश से मिलकर शिकायत की है।उन्होंने अपने शिकायती पत्र में 2024-25 में पीएफएमएस पर आपूर्तिकर्ता ने अध्यक्ष और हेडमास्टर से मिलिभगत से गलत बिल भाऊचर अपलोड़ कर राशि गबन किया है,इसके साथ ही विद्यालय विकास फंड ,और छात्र कोष में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और बेहतर भविष्य गढ़ने के लिए बनी नई शिक्षा नीति NEP 2020 की हत्या इस विद्यालय में खुलेआम किया जा रहा है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने विद्यालय जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

(By Jalesh Sharma)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.