Ranchi: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) झारखंड की ओर से आज राजधानी रांची स्थित कांग्रेस भवन में “मंथन – तलाश युवा नेतृत्व की…” शीर्षक से एक भव्य छात्र संवाद एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने की, जबकि काजक्रम के मुख्यातिथि एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी चुन्नू सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेशभर के छात्रों को एकजुट कर उन्हें नेतृत्व के मंच से जोड़ना और एनएसयूआई को विश्वविद्यालय व ज़िला स्तर तक मजबूत बनाना था।
इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठन को नई ऊर्जा देने के प्रयास में सैकड़ों छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य रूप से एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक पवन नाग तथा डीएसपीएमयू इकाई अध्यक्ष सह एबीवीपी महानगर मंत्री सतीश केशरी के नेतृत्व में ऋतिक, अमनदीप, हर्ष केशरी, अभिषेक, मोहित उरांव सहित कई छात्र नेताओं ने एनएसयूआई का दामन थामा। इसके साथ ही आदिवासी छात्र संघ से अक्षय महतो के नेतृत्व में साहिल खान, सुमित साहू, अराधना गाड़ी, शिल्पा रजक, अभिषेक पाहन, अमरदीप ठाकुर, मनीषा गाड़ी और ओम राज साहू जैसे अनेक छात्र-छात्राओं ने संगठन में शामिल होकर एनएसयूआई को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, धार्मिक न्यास बोर्ड के चेयरमैन जयशंकर पाठक और बरही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू शामिल थे। इन नेताओं ने छात्र राजनीति के महत्व को रेखांकित करते हुए एनएसयूआई को विचारधारा और संघर्ष का मंच बताया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राजनीति से ही राष्ट्रीय राजनीति की नींव तैयार होती है और आज के छात्र ही कल के नीति-निर्माता बनते हैं।
कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों एवं विश्वविद्यालयों से आए छात्र प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इनमें सश्वत, गोपाल कृष्ण चौधरी , संकेत सुमन , मो मुशर्रफ , राजवर्धन ठाकुर , कैफ अली ,मो नसीम, हुसैन अंसारी, मनोहर साहू सहित कई सक्रिय छात्र नेता शामिल थे, जिन्होंने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आने वाले छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई को विजय दिलाने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने कहा कि ‘मंथन’ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि छात्र नेतृत्व की दिशा तय करने का एक क्रांतिकारी प्रयास है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई अब राज्य के हर विश्वविद्यालय और कॉलेज में छात्रों की आवाज़ बनेगा और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा। वहीं, प्रदेश प्रभारी चुन्नू सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को नेतृत्व की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि झारखंड का युवा अब वैचारिक संघर्ष के साथ छात्र राजनीति में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई हर छात्र को संगठन, संघर्ष और सम्मान के साथ जोड़ता है।
कुल मिलाकर, ‘मंथन’ ने यह संदेश दिया कि एनएसयूआई झारखंड अब नई ऊर्जा, नए नेतृत्व और नई रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है और राज्य की छात्र राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।