NEWS7AIR

झारखंड का प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर बना बुंडू

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने किया सम्मानित

Ranchi: नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25  का परिणाम घोषित किया गया और बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शहरों को सम्मानित भी किया गया। 3-10 लाख तक की आबादी वाले स्वच्छ शहरों में झारखंड के जमशेदपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसपर महामहीम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू नें जमशेदपुर को सम्मानित किया । वहीं बुंडू को झारखंड के प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया।

इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से नगर विकास एव आवास विभाग  के प्रधान  सचिव श्री सुनील कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार और जमशेदपुर अधीसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार और बुंडू नगर पंचायत के पदाधिकारियों नें सम्मान प्राप्त किया ।

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर,केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य विभाग के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला नें झारखंड सरकार, राज्य के नगर विकास विभाग और प्रदेश के नागरिकों खासकर जमशेदपुर और बुंडू के नागरिकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के कुछ अन्य श्रेणी में भी झारखंड के शहरों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में जमशेदपुर को पांच सितारा शहरों की सूची में शामिल किया गया है। झारखंड के देवघर,जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है। वाटर प्लस शहरों की सूची में जमशेदपुर को जगह मिली है। बुंडू,चिरकुंडा,राजमहल,साहिबगंज और देवघर को ODF ++  श्रेंणी में रखा गया है। शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का प्रदर्शन।

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नही थी पर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017,2018,2019,2020,2021, 2022,2023 में राज्य की जनता के सहयों और शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य नें स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं। वर्तमान समय में माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री श्री सुदिब्य कुमार के मार्गदर्शन तथा सफाईकर्मियों के प्रति संवेदनशीलता का हीं नतीजा है कि आज राज्य के दो शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में ये सम्मान प्राप्त हुआ है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में विभाग और निकायों द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 से पहले सभी निकायों में बैठक,कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ। समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करनें के लिए कार्यक्रम चलाए गए। डोर टू डोर वैस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराया गया। सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वैस्ट को प्राथमिकता दी गयी। पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया। रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया। कैरी बैग को वैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गयी। स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।

प्रधान सचिव ने दिया बधाई

इधर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार नें इस सफलता के लिए माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री श्री सुदिब्य कुमार के मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग को श्रेय देते हुए विभाग से अगले सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन का उम्मीद जताया है। उन्होंनें सभी नगर निकायों को निर्देश भी दिया है कि वो साफ सफाई को अपनी प्राथमिकता में रखकर कार्य करें।

निदेशक ने दी बधाई

राज्य शहरी विकास अभिकरण और राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के निदेशक श्री सूरज कुमार नें जमशेदपुर और बुंडू के साथ साथ सभी नगर निकायों और शहरी नागरिकों को बधाई दिया और कहा कि हम सभी शहरों के बेहतर रैंकिंग के लिए कृतसंकल्प है तथा हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि राज्य के बाकी शहरों को भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर स्थान पर लाया जा सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.