NEWS7AIR

HEC में संघर्ष समिति का आंदोलन 17वा दिन भी जारी

Ranchi: HEC में संघर्ष समिति का आंदोलन 17वा दिन भी जारी रहा, दिन प्रतिदिन आंदोलन में शरिक होने वाले कामगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज आंदोलन में डॉ देव शरण भगत आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता और प्रवीण प्रभाकर आए एवं आंदोलन का समर्थन किया।

देव शरण भगत ने कहा कि HEC प्रबंधन यहां कंपनी चलाने आई है कि सप्लाई कामगारों का शोषण करने आई है वो कंपनी का मालिक बनने का प्रयास नहीं करे कंपनी का मालिक यहां के कामगार, विस्थापित, मृत कर्मचारी के आश्रित और सारे कामगार है,आउटसोर्सिंग कंपनी यहां कमाने आई है और वो कमाई का कुछ हिस्सा प्रबंधन को भी देगी, इसलिए वो सप्लाई का शोषण आजसू पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, पार्टी के प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि हमलोग पार्टी प्रमुख सुदेश महतो के कहने पर यहां आए है उनका कहना है कि मैं जल्द ही आंदोलन का हिस्सा बनूंगा। सप्लाई कामगारों का कभी शोषण होने नहीं दूंगा जल्द ही मैं HEC के सीएमडी से इस विषय में बात करूंगा और आपकी समस्या केंद्र तक पहुंचाऊंगा।

आज की जुलूस में इतना भीड़ थी कि लोगों को रास्ता न घिरे उसके लिए पीकेटिंग करना पड़ा। HEC मुख्यालय के समक्ष घंटों प्रदर्शन एवं सभा हुई,सभा को संबोधित करते हुए कामगारों ने कहा कि 25 वर्षों से काम करने वाले मजदूरों को प्रबंधन आउटसोर्सिंग के हवाले करना चाहती है लेकिन आज के समय में एक भी कामगार आउटसोर्सिंग का फॉर्म नहीं भरे है , जबतक प्रबंधन पुरानी व्यवस्था और चार महीना का वेतन नहीं देती है तो कभी भी आंदोलन विस्फोटक रूप ले सकती है,आने वाले समय में 1400 कर्मचारी के पुरा परिवार इस आंदोलन का हिस्सा बनेगा, जैसे ही श्रम मंत्री रांची आएंगे ठेका मजदूरों के समस्या पर वो बात करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह ने कहा कि कामगार एकता बनाए रखे कभी भी मजदूरों का हार नहीं होगी। आज की सभा में रनथू लोहरा, मनोज पाठक, उवैस आज़ाद, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, मोईन अंसारी, शारदा देवी, शांति देवी,NSUI के रोहित पाण्डेय, प्रेम नाथ शाहदेव, फिरोज अंसारी आदि शामिल थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.