NEWS7AIR

नशे के खिलाफ अंजुमन के सदस्यों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

Ranchi: चान्हो थाना में रविवार को अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन अंसारी मोहलला बलसोकरा के एक प्रतिनिधि मंडल गावं में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर चिंता जताते हुए थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गावं में नशा बेचने और करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

अंजुमन के सदस्यों ने कहा कि युवाओं को नशे की लत लगती जा रही है, जिससे सामाजिक बुराइयों में इजाफा हो रहा है। स्कूल और कॉलेज के छात्र तक इस बुरी आदत की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि नशा बेचने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएं।

थाना प्रभारी ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए अंजुमन को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आमजन सहयोग करें तो नशे को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.