Ranchi: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज रांची में आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में करियर संबंधी एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर डी.आई.जी. के.एल. अरुण (प्रिंसिपल डायरेक्टर, रिक्रूटमेंट), कमांडर जे.जे. मैथ्यू सहित कई वरिष्ठ तटरक्षक अधिकारी भी उपस्थित रहे.
यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवा राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें के संदेश और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय तटरक्षक बल के माध्यम से राष्ट्र सेवा के साथ एक गौरवपूर्ण करियर की दिशा में प्रेरित करना है.
यह जागरूकता अभियान 20 जुलाई 2025 तक चलेगा. इस दौरान तटरक्षक बल की टीमें रांची के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों का दौरा करेंगी. वे कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों, साथ ही कॉलेज के सभी इच्छुक विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगी.