नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
राहुल गांधी ने अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टरों से भी बात की और इलाज की प्रक्रिया पर संतोष जताया। उन्होंने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलकर उनका मनोबल भी बढ़ाया। सोशल मीडिया पर धीरज साहू ने इसकी जानकारी दी।
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बाबूलाल मरांडी ने भी मुलाकात की। हेमंत सोरेन कई दिनों से दिशोम गुरु का इलाज कराने के लिए दिल्ली में ही हैं ।