NEWS7AIR

सफाई अपनाओ,बीमारी भगाओ अभियान का हुआ शुभारंभ

Ranchi: मानसून के दौरान होनेवाले स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करनें को लेकर राज्य सरकार का नगर विकास एवं आवास विभाग बेहद संवेदनशील और तत्पर है । केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर झारखंड के सभी नगर निकायों में 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष स्वच्छता और जागरुकता अभियान “सफाई अपनाओ,बीमारी भगाओ 2025 ” चलाया जा रहा है । इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक श्री सूरज कुमार की ओर से सभी निकायों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग की अपर सचिव ज्योत्सना सिंह नें भी विडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निकायों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान को सफल बनानें का निर्देश दिया है।

इस अभियान की कोशिश है कि शहरी नागरिक, जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियों को फैलनें से रोकनें के लिए स्वच्छता को एक सचेत ,प्रबुद्ध एवं प्रभावी विकल्प बनाएं तथा शहरी प्रशासन, डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया आदि बीमारियों का प्रसार रोकनें के लिए आवश्यक निवारक सफाई और उसे बढ़ावा देने वाले उपायों पर ध्यान केन्द्रित करे ।

अभियान में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने,बेहतर एवं स्थायी स्वच्छता संबंधी अभ्यास लागू करने और मानसून के दौरान होनेवाले दुष्प्रभाव को कम करनें के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु तत्काल सामूहिक एवं अंतर-क्षेत्रीय प्रयासों की आवश्यक्ता पर प्रकाश डाला गया है।

अभियान के प्रमुख तत्व इस प्रकार है।

1.कचरा संभावित स्थानों पर विशेष सफाई अभियान।

2.सामुदायिक शौचालयों और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई।

3.जल गुणवत्ता के लिए पर्याप्त सैंपल लेना।

4.अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए त्वरित आकलन और तत्काल कार्रवाई।

5. अंतर- विभागीय समन्वय और निगरानी।

6.दैनिक अपशिष्ट संग्रह और परिवहन।

7.आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाएं।

8.सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति और जल कार्यों का रख रखाव।

9.सुरक्षा-रोकथाम और उपचार रणनीति को अपनाना।

10.घर घर जाकर लोगों को जागरुक करना।

रांची में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की विशेष पहल।

इधर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन नें इस अभियान को सफल बनानें और नागरिकों को सफाई की मदद से स्वस्थ रखनें की दिशा में कई जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है। 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच राजधानी के 50 महत्वपूर्ण स्थानों पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड और पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को जल और वेक्टर जनित बीमारीयों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। साथ हीं “सफाई अपनाओं बीमारी भगाओं “अभियान के महत्वपूर्ण उदेश्यों को लोगों को बताया जा रहा है। इधर सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जागरुकता चलाया जा रहा है। वहीं कमांड सेंटर से शहर के हर क्षेत्र में कचरा और जल जमाव की लाईव मॉनिटरिंग करते हुए रांची नगर निगम को सूचित किया जा रहा है। इसके साथ हीं रांची नगर निगम की 300 से ज्यादा कचरा उठानेवाले वाहनों की लाइव निगरानी की जा रही है,इससे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में मदद मिल रही है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.