Ranchi: अनुमंडल कार्यालय, सदर, रांची में Tele-MANAS Jharkhand Team के द्वारा एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम टेली मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवा (Tele Mental Health Counselling Service) के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल तनाव, कार्य-जीवन संतुलन, मानसिक समस्याओं की पहचान तथा टेली-मानस की कार्यप्रणाली से कर्मचारियों को अवगत कराना था।
कार्यशाला का आयोजन अपराह्न 4:00 बजे से 5:00 बजे तक किया गया, जिसमें अनुमंडल कार्यालय के प्रशासनिक एवं सहायक स्टाफ ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री निदा एवं श्री सुदीप्त (राज्य सेल काउंसलर) द्वारा स्वागत भाषण एवं टेली-मानस सेवा के परिचय से हुई। इसके उपरांत डॉ. पृथा रॉय (सहायक प्रोफेसर, मनोचिकित्सा एवं वरिष्ठ सलाहकार) द्वारा “कार्यस्थल तनाव और कार्य-जीवन संतुलन को समझना” विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके बाद सुश्री निशी वर्षा केरकेट्टा (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, MHP) ने “तनाव प्रबंधन हेतु रणनीतियाँ” विषय पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में सभी विशेषज्ञों द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया गया और टेली-मानस सेवा से संबंधित ब्रॉशर का वितरण किया गया।
यह कार्यशाला कर्मचारियों में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करने तथा तनाव से निपटने की व्यवहारिक विधियों को अपनाने हेतु अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।