Ranchi: METAS Adventist School ने CISCE Zonal Level Yoga Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 और अंडर-19 (बालक वर्ग) दोनों श्रेणियों में Overall School Champion का गौरव प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता Mozzarello School, नामकुम में आयोजित की गई थी, जहाँ CISCE के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मेटास के द्यार्थियों ने अनुशासन, मेहनत और योग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते:
पदक विजेता छात्र-छात्राएँ:
पुष्कल वर्मा – द्वितीय स्थान
सबा आलम – प्रथम स्थान
दिव्या माझी – आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान, ग्रुप योग में द्वितीय स्थान
शुभम कुमार – आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान, ग्रुप योग में द्वितीय स्थान
अजीत कुमार – रिदमिक योग में प्रथम स्थान
विवान शर्मा – रिदमिक योग में प्रथम स्थान
आदर्श मरांडी – आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी.डी. नायडू ने विद्यार्थियों को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि पूरे स्कूल समुदाय के लिए गौरव का विषय है। साथ ही, विद्यालय की योग प्रशिक्षिका राफिया नाज़ ने भी टीम को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और टीम भावना का प्रतिफल है।
यह छात्रा अब राँची ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेगे और CISCE बिहार-झारखंड रीजनल स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे