Ranchi: चैंबर भवन में चल रहा दो दिवसीय आर्ट एक्जिबीशन आज संपन्न हुआ। अंतिम दिन एक्जिबीशन में दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा। काफी संख्या में चैंबर के सदस्य व शहरवासियों ने हस्तनिर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी को देखा एवं युवा कलाकारों के कृतियों की सराहना की। बताते चलें कि अटीलियर आर्ट गैलरी द्वारा पहली बार आयोजित इस एक्जिबीशन में मैत्री गट्टानी, खुशी बाजोरिया, तान्या चौधरी और अमोलिका अग्रवाल की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की गई थी। अटीलियर आर्ट गैलरी की फाउंडर मैत्री गट्टानी ने अवगत कराया कि शहरवासियों की ओर से मिल रहे प्रोत्साहन को देखते हुए फाउंडेशन द्वारा जल्द गैलरी खोलने की पहल की जायेगी।
झारखण्ड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्वरोजगार के क्षेत्र से जुडनेवाले बच्चों को उपयुक्त मंच मिलता है, जिससे वे अपनी कृतियों को प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शकों को भी उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा देखने का अवसर मिला है। प्रदर्शनी में शामिल चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि युवा कलाकारों की कलाकृतियां झारखण्ड की संस्कृति को आगे बढायेगी। प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्कृष्ट पेंटिंग्स के चित्रकारों को प्रशस्ति पत्र देते हुए चैंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय और नवजोत अलंग ने संयुक्त रूप से उनका प्रोत्साहन किया। यह कहा कि कला प्रदर्शनी सांस्कृतिक विकास में योगदान करती है और लोगों को कला के महत्व के बारे में जागरूक करती है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, आस्था किरण, अरुण भारतीया समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।