Ranchi: सिरोम टोली से मेकॉन चौक के बीच रेलवे ओवर ब्रिज पर कई जगह ब्रेकर बनाया गया है और उस ब्रेकर के ऊपर कांटी (स्क्रू) रोड से ऊपर आ गया है।इससे आहत होकर अधिवक्ता सह भाज टीवीपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त कांटी को तत्काल हटाने का आग्रह किया है ।
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि नया ओवर ब्रिज का उद्घाटन अभी 15 दिन भी नहीं हुआ है और पुल के ऊपर कई जगहों पर जहां जहां ब्रेकर लगाया गया उसके ऊपर जितने भी कांटी और स्क्रू हैं वह सारे रोड से चार-चार इंच ऊपर आकर रुके हुए हैं इससे बहुतों गाड़ियां पंचर होने की संभावना बढ़ गई कितने बाइक वाले गिर गए और घायल हो गए ।
पुल पर सैकड़ों गाड़ियां गुजर रही है सामने ब्रेकर आने पर गाड़ियां धीरे हो रही है तब तक देर हो जाती है और कांटी गाड़ियों के चक्के में धंस जा रहे है और पंक्चर कर रहे हैं।
जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री ने उक्त पुल का आनन फानन में उद्घाटन किया इससे अब पता चल रहा है की पुल की पूरी तैयारी नहीं थी पर सरकार के दबाव में आकर ब्रिज का उद्घाटन करना पड़ा यही कारण है की ब्रिज पर बनाए गए ब्रेकर पर कांटियों का जाल बिछा हुआ है उसे कांटी के जाल के चलते बहुत लोग भयभीत होकर नए ब्रिज पर अपना वाहन नहीं ले जा रहे हैं।
श्रीवास्तव ने बताया को उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से अभी आग्रह किया है कि इस पूरे प्रकरण में जो दोषी हैं उनको चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो पत्र की प्रति नगर विकास मंत्री, मुख्य सचिव , उपायुक्त रांची को भी दी गई है।