चंदवा: झारखंड में किसानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का फोटो और मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। इनकी मांग है —टोरी चंदवा में फ्लाई ओवर ब्रिज और फुट ब्रिज का निर्माण।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने चेतावनी दी है कि अगर फ्लाई ओवरब्रिज व बंद पड़े फुट ब्रिज का कार्य जल्द शुरू नहीं की जाती है तो किसान जल समाधि लेने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्र तथा राज्य सरकार की होगी। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार वर्ष पूर्व ओवरब्रिज का शिलान्यास करके वादा नहीं निभाया इसलिए जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन युं ही चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि जब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार इतनी बड़ी जन समस्या जहां फाटक जाम से लाखों लोग प्रतिदिन बुरी तरह प्रभावित हों उनकी अनदेखी करेंगे तो जल समाधि लेने के सिवाय किसानों के पास और कोई चारा नहीं है।
सत्याग्रह में शामिल महिला किसान मानती देवी, रानो देवी ने कहा हमारी सरकार सुन नहीं रही है इसलिए हम जल समाधि ले रहे हैं, फ्लाई ओवरब्रिज नहीं रहने से महिलाओं को परेशानी होती है, फाटक जाम पर सड़क में ही महिलाओं की डिलीवरी बच्चे का जन्म हो जा रहा है अस्पताल पहुंच ही नहीं पाते, जमीन का मुआवजा पुनः मूल्यांकन होना चाहिए इस समय सरकार ने जो मुआवजा राशि तय की है वह न्याय संगत नहीं है पढ़कर हमें मुआवजा चाहिए।
किसान सह मुखिया नरेश भगत, किसान रविशंकर गंझु, सनिका मुंडा गुजर भोगता, माइकल हंस ने कहा कि जल समाधि सत्याग्रह के दौरान किसानों के साथ अनहोनी दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी श्री नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की होगी, कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खुद को जनता की हितैषी बताती है लेकिन जमीनी स्तर पर समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, इन मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है बावजूद सरकार इस समस्या की अनदेखी कर रही है।
आंदोलन में शामिल सभी किसान केंद्र और राज्य सरकार तथा रेलवे विभाग से टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाईओवर ब्रिज का नए प्राक्कलन की स्वीकृति देकर टेंडर कराकर इसका निर्माण कार्य शुरू करने, फ्लाई ओवर ब्रिज की अधिग्रहित भूमि एवं मकान का पुनर्मूल्यांकन कर मुआवजा राशि बढ़ाकर रैयतों को भुगतान करने, टोरी जंक्शन के पश्चिम में बंद पड़े फुट ब्रिज का काम चालू करने, टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरब्रिज पास का निर्माण करने, टोरी से बालूमाथ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने, टोरी के पूर्वी, टोरी – महुआमिलान स्टेशन के बीच भंडारगढ़ा – परसाही आने जाने वाले रास्ते पर रेलवे पोल संख्या 182/28 एवं 182/29 के समीप अंडरब्रिज पास का निर्माण करने समेत कई मांग कर रहे हैं।
ठंडे पानी के बीच खड़े किसानों ने कहा कि गडकरी और सोरेन ने टोरी – चंदवा का फ्लाईओवर ब्रिज का शिलान्यास दिनांक 03 अप्रैल 2021 को किया इसके बाद इस ओर ध्यान ही नहीं दिया, शिलान्यास हुए 04 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके निर्माण नहीं होने से टोरी रेलवे क्रॉसिंग की जाम से लाखों ग्रामीण प्रत्येक दिन बुरी तरह त्रस्त हैं।