NEWS7AIR

हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी नागरिक भाग निकले, पुलिस ने पकड़ा 

हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी नागरिक भाग निकले, पुलिस ने पकड़ा 

रांची: हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से कल तीन बांग्लादेशी नागरिक भाग निकले। आज झारखण्ड की पुलिस ने उन्हें पश्चिम बंगाल की सीमा पर गिरफ्तार कर लिया।  

भागे गए लोगों में रीना खान उर्फ फिना देवी, अख्तर खुशी और नजमुल शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “वे बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में घुसे थे। उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली थी और उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया था। रीना खान को 4 फरवरी, 2022 को जामताड़ा जेल से, अख्तर खुशी को 28 सितंबर, 2024 को और नजमुल को 1 मार्च, 2025 को डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया गया था।”

इस मामले पर टिप्पणी के लिए हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन से संपर्क नहीं किया जा सका।

डिटेंशन सेंटर के एक अधिकारी ने कहा, “हजारीबाग ओपन जेल के पास स्थित इस डिटेंशन सेंटर को हाल ही में किसी घुसपैठिये को संबंधित देश को सौंपे जाने से पहले रखने के लिए अधिसूचित किया गया है। हालांकि, इसके लिए मैनुअल तैयार करना होता है। बंदी की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी थी। हम सिर्फ खाना और रहने की जगह मुहैया कराते थे।” 
मामले से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह भागे थे।  इसकी जानकारी सोमवार को मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई।  फरार बांग्लादेशियों का ब्योरा सभी थानों को उपलब्ध करा दिया गया था ताकि इन लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.