NEWS7AIR

पहाड़ी मंदिर के पास अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री

दो गिरफ्तार , आग्नेयास्त्र बरामद

Ranchi: पहाड़ी मंदिर के पास आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री करने की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को दो व्यक्तियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।  जिनके गिरफ़्तारी हुयी उनका नाम है अनिल गाड़ी (24) और राजेश मिर्धा (25). दोनों स्थानीय कांके क्षेत्र के निवासी हैं।

अनिल गाड़ी के पास से लोहा का बना एक पिस्टल जिस पर Made In USA लिखा हुआ मिला।  जिसका मैगजीन चेक करने पर एक मिसफायर गोली मिला इसके अलावा लोहे का एक देशी कट्टा जिसके बट पर लकड़ी लगा हुआ एव उसके उपर तार लपेटा हुआ है, 04 जिन्दा गोली जिसके पैन्दे पर KF 7.65 लिखा हुआ है, बरामद किया गया है।  मिर्धा के पास से एक लोहा का बना पिस्टल बरामद किया गया। 
 
पकड़ाये गये उक्त दोनों व्यक्ति अनिल गाड़ी एवं आकाश मिर्धा से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा बताया गया कि करीव 34 वर्ष पूर्व आकाश कुमार वर्मा उर्फ बालकटी पिता दीपक वर्मा, शास्त्री चौक मधुकम थाना सुखदेवनगर जिला राँची एवं संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस पिता सहदेव प्रसाद सा गंगानगर मधुकम, थाना सुखदेवनगर जिला राँची से खरीदने की बात स्वीकार किये। 

आगे इनके द्वारा बताया गया कि दोनों कांके क्षेत्र में जमीन का कारोबार करते है। इसलिये ये दोनों हथियार और 30 गोली का व्यवस्था करने के लिए पहाडी मंदिर के पास पहुँचे थे। 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.