Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और बैडमिंटन एसोसियेशन ऑफ़ रांची डिस्ट्रिक्ट (BARD) के संयुक्त तत्वावधान में 22 जून को खेलगांव स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों पर आज चैम्बर भवन में एक बैठक संपन्न हुई। टूर्नामेंट में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा दिखाई जा रही रूचि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अग्रतर तैयारियों की समीक्षा की गई।
चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि ऐसा अनोखा आयोजन पहली बार हो रहा है जिसमे सरकारी संस्थान और गैर सरकारी संस्थाएं शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य सरकारी अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधियों का आपसी समन्वय मजबूत हो। स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमैन अरुण भरतिया ने अवगत कराया कि टूर्नामेंट में शामिल होने के इच्छुक टीमें अपना निबंधन 14 जून तक करा सकती हैं। प्रत्येक टीम का निबंधन शुल्क पांच हजार रूपए है। टूर्नामेंट के दिन सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट, रिफ्रेशमेंट, फ़ूड उपलब्ध कराया जायेगा। टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पानेवाली विजेता टीम को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाली टीम को 11 हजार रूपए और तीसरी-चौथे स्थान पानेवाली विजेता टीम को 5100-5100 रूपए कैश प्राइज दिया जायेगा।
सह सचिव विकास विजयवर्गीय और नवजोत अलग ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखण्ड चैम्बर के इस प्रयास से लोगों में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी। यह टूर्नामेंट राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा | उन्होंने अवगत कराया कि टूर्नामेंट में सरकार के विभिन्न विभाग के साथ ही स्कूल एवं कॉलेज को भी भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलग, उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।