NEWS7AIR

लायंस क्लब फेमिना डालटनगंज द्वारा ट्रैफिक पुलिस को चश्मा एवं थरमस किट वितरित

मेदिनीनगर: ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के उद्देश्य से लायंस क्लब फेमिना डालटनगंज द्वारा चश्मा एवं थरमस किट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार को शहर थाना, मेदिनीनगर परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पलामू रेंज के डीआईजी श्री नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे जवानों को गर्मी से राहत पहुंचाने हेतु यह पहल सराहनीय है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स और स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक के दौरान इस तरह की मदद का प्रस्ताव आया था, जिसे आज अमल में लाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि महिला ट्रैफिक कर्मियों को ड्यूटी के दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में यह सहयोग उनके लिए सहायक होगा।

डीआईजी नौशाद आलम ने भी लायंस क्लब की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पुलिस बल का मनोबल बढ़ता है।

इस अवसर पर लायंस क्लब फेमिना की सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों को सहयोग देने का भरोसा दिलाया और भविष्य में भी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने की बात कही।
======================

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.