NEWS7AIR

बाबूलाल मरांडी पर झामुमो कांग्रेस द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने पर भाजपा का बड़ा हमला

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा की पूरी सरकार बाबूलाल फोबिया से ग्रसित है। उग्रवाद के खिलाफ जंग के दौरान बाबूलाल मरांडी जी के बेटे की शहादत हो गई थी। फिर भी उन्होंने अपने नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। 2013 में जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री थे उसी काल खंड में शिकारीपड़ा में उनके खिलाफ उग्रवादियों ने बड़ी साजिश की। समय पर षड्यंत्र बेनकाब हुआ। ऐसे व्यक्ति के लगाए आरोपों पर सरकार को गंभीरता से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जगह बेहद ओछी राजनीति से प्रेरित बयान देना यह स्पष्ट करता है कि गठबंधन सरकार के समय राजनीतिक का स्तर गर्त में चला गया है।

प्रतुल ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जी ने सरकार पर बेहद गंभीरआरोप लगा लगाया था कि उनके ,उनके उनके परिजन और उनके करीबियों के खिलाफ सरकार बड़े लेवल पर षड्यंत्र कर रही है। सरकार इस मुद्दे पर संज्ञान लेने की जगह विभिन्न दलों के प्रवक्ताओं से घटिया बयान बाजी करा रही है।ये स्पष्ट दिख रहा है कि पूरी की पूरी सरकार बाबूलाल फोबिया से ग्रसित है और इनमें सही और गलत का फर्क भी नहीं रहा। बाबूलाल जी ने सर्वप्रथम नगड़ी में आदिवासियों को बेदखल करने का मुद्दा उठाया।कई बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया। कई सफेदपोश जेल भी गए।जिससे पूरी सरकार को मिर्ची लग गई है। प्रतुल ने कहा कि जो व्यक्ति प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री रहा हो और जिसने उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने सबसे बड़े पुत्र को खोया हो उसकी तुलना मौजूद सत्ताधारी गठबंधन के किसी नेता से नहीं की जा सकती।अभी तो आंदोलन को बेचकर सत्ता पर काबिज होने वाले लोगों की वर्तमान में सरकार चल रही है।इन्हें त्याग शब्द का अर्थ समझ नहीं आता।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.